Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Aug, 2025 09:00 PM

राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में गोदरेज सोसायटी में मानसिक रूप से परेशान 48 वर्षीय व्यक्ति ने अपने फ्लैट के बाथरूम में मांस काटने वाले चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली।
गुड़गांव, (ब्यूरो): राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में गोदरेज सोसायटी में मानसिक रूप से परेशान 48 वर्षीय व्यक्ति ने अपने फ्लैट के बाथरूम में मांस काटने वाले चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली। मृतक का उसकी पत्नी से छह साल पहले तलाक हो गया था और उसके बच्चे उसकी पत्नी के साथ लंदन में रहते है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक कुणाल चोपड़ा के बच्चे व पत्नी रविवार को गुरुग्राम पहुंचेंगे। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार कुणाल पिछले करीब एक सप्ताह मानसिक रूप से ज्यादा परेशान था और उसका मानसिक बीमारी के चलते ईलाज भी चल रहा था। जिसके दस्तावेज पुलिस को बरामद हुए हैं। वहीं एक डायरी पुलिस ने बरामद की है, जिसमें कुणाल ने लिखा हुआ था कि उसका माइंड लंदन पुलिस ने हैक किया हुआ है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, कुणाल चोपड़ा अकेले अपने फ्लैट रहते थे, लेकिन आसपास के रहने वाले लोगों से उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। ऐसे में सुबह व शाम को लोग उनका हाल-चाल पूछते रहते थे। शुक्रवार की रात को भी पड़ोसी युवक उसके फ्लैट पर उन्हें बुलाने गए थे, लेकिन जब वह बाहर नहीं निकले तो वे फ्लैट के अंदर पहुंचे, लेकिन फ्लैट में पहुंचने के बाद भी उनकी आवाज नहीं आई तो युवकों ने बंद मिले बाथरूम का दरवाजा खोला तो कुणाज खून से लथपथ कमोड़ पर बैठा मिला। कुणाल के गले पर चाकू से कट का गहरा घाव हो गया। उसके हाथ में दो चाकू मिले थे, जिनमें से एक चाकू मांस काटने वाला था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
आनंद गार्डन चौकी प्रभारी अमित ने बताया कि कुणाल के पड़ोसियों ने बताया कि कुणाल कई महीने से डिप्रेशन से जूझ रहा था। वह अकेले रहता था। उसके पड़ोसी उसे सुबह-शाम मिलते थे। कई बार कुणाल डर के कारण अपने बाथरूम का भी इस्तेमाल नहीं करता था। ऐसे में पड़ोसियों के बाथरूम में जाता था। कुणाल का मानसिक स्वास्थ्य का ईलाज चल रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उनका व्यवहार बदल हुआ था। पुलिस को घर से दवाइयों के बिल, डॉक्टरों के पर्चे और एक डायरी मिली, जिसमें कुणाल ने लंदन पुलिस द्वारा माइंड हैक करने की बात लिखी थी। पड़ोसियों को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार लंदन में कुणाल के बच्चे व पत्नी को आत्महत्या किए जाने को लेकर सूचना दे दी गई है। रविवार को उनके परिवार के लोग गुरुग्राम में आएंगे तो उसके बाद भी शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।