Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 Aug, 2025 09:24 PM

एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान से जालसाज ने लाखों रुपये की ठगी कर डाली। गुरुग्राम के भोंडसी स्थित 95 बटालियन बीएसएफ में तैनात जवान सेनाला वेंकटेश राव के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने धोखाधड़ी से तीन लाख 17 हजार 356 रुपये निकाल कर ठगी की गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान से जालसाज ने लाखों रुपये की ठगी कर डाली। गुरुग्राम के भोंडसी स्थित 95 बटालियन बीएसएफ में तैनात जवान सेनाला वेंकटेश राव के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने धोखाधड़ी से तीन लाख 17 हजार 356 रुपये निकाल कर ठगी की गई। इस संबंध में साइबर थाना दक्षिण गुरुग्राम ने शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 और 4319 के तहत दर्ज किया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
शिकायतकर्ता सेनाला वेंकटेश राव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर धोखे से यह राशि निकाल ली। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धोखाधड़ी कैसे और किन माध्यमों से की गई। बैंक से भी लेनदेन का विवरण मांगा गया है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।