Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Aug, 2025 02:48 PM

बिजली निगम प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए छह कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।
भिवानी : भिवानी जिले के गांव चांग में करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद बिजली निगम प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए छह कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को चांग निवासी दीपक अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए गांव के जोहड़ पर गया था। इसी दौरान पास से गुजर रही टूटी हुई बिजली की तार के संपर्क में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दीपक का शव तार में फंसा हुआ था और हाथ में बिजली की तार थी। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और तार काटकर वहां से हट गए। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात बिजली घर पहुंचकर हंगामा भी किया।
निगम की कार्रवाई
परिजनों की शिकायत और ग्रामीणों के विरोध के बाद सिटी डिविजन के कार्यकारी अभियंता सोमवार को मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। इसके साथ ही बिजली निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फोरमैन आशीष, सब-स्टेशन अटेंडेंट हरीराम व जगबीर, असिस्टेंट सब-स्टेशन अटेंडेंट विनोद, लाइनमैन सतपाल और सतीश को निलंबित कर दिया। इसके अलावा हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के एक कर्मचारी के खिलाफ भी विभाग को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है।
जांच की जा रही है- पुलिस
महाप्रबंधक विनोद पुनिया ने बताया कि कर्मचारियों की लापरवाही के आरोपों की विभागीय जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने भी परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)