Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Aug, 2025 03:40 PM
पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में हर बरसात मुसीबत बनकर आती है। सड़क सुविधा की कमी के चलते कई गांवों में लोगों को उफनती नदियों और नालों को पार करके आना-जाना पड़ता है।
पंचकूला (उमंग) : पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में हर बरसात मुसीबत बनकर आती है। सड़क सुविधा की कमी के चलते कई गांवों में लोगों को उफनती नदियों और नालों को पार करके आना-जाना पड़ता है।
हाल ही में मोरनी के प्लासरा गांव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूली बच्चे बरसाती नदी और नाले को पार करते दिख रहे हैं। यह दृश्य न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि बच्चों और स्थानीय लोगों दोनों के लिए बेहद जोखिम भरा भी हो सकता है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग स्कूली बच्चों को कंधों पर उठाकर ला रहे हैं और अन्य की मदद से नदी-नाले को पार कराया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)