Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2025 01:30 PM

जिले के गांव नैन में मंगलवार रात एक ट्रक ड्राइवर की चाकुओं से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोनू (23) पुत्र महावीर के रूप में हुई है। वह मूल रूप से कैथल के गांव खरोड़ी का रहने वाला था और अपनी बुआ के घर नैन गांव में रहता था।
पानीपत (सचिन): जिले के गांव नैन में मंगलवार रात एक ट्रक ड्राइवर की चाकुओं से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोनू (23) पुत्र महावीर के रूप में हुई है। वह मूल रूप से कैथल के गांव खरोड़ी का रहने वाला था और अपनी बुआ के घर नैन गांव में रहता था। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है।
जानकारी के अनुसार मोनू अपनी बुआ के घर खाना खाकर घूमने निकला था। इसी दौरान गांव के ही मोहित पुत्र जय सिंह और आशीष पुत्र चंद्र सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर आए। उन्होंने मोनू पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले के दौरान मोहित और आशीष बाइक से गिर गए और खुद भी घायल हो गए।परढाना के रहने वाले उनके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। किसी राहगीर ने मोनू के फूफा कृष्ण कुमार को सूचना दी। परिजन उसे एनसी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है सोमवार को मोहित और आशीष किसी दूसरे गांव की लड़की को लेकर जा रहे थे। इसी बात को लेकर मोनू के दोस्त से उनकी कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में उन्होंने वारदात की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेज दिया है। घायल आरोपियों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिवार और ग्रामीणों ने पानीपत के सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की जल्द से जल्द मांग की परिवार के लोगों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह शव का संस्कार नहीं करेंगे ।इसके बाद हंगामा बढ़ता देख मौके पर डीएसपी आत्माराम पहुंचे और परिवार के लोगों को आश्वासन दिलवाया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा