16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप हरियाणा के छौरे का कमाल, देश की झोली में डाला Gold...CM सैनी ने दी बधाई

Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2025 02:09 PM

amazing performance by haryana boy in 16th asian shooting championship

कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पलवल के कपिल बैंसला ने देश की झोली में गोल्ड मेडल डालने का काम किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल के कपिल बैंसला को उनकी इस उपलब्धि पर फोन कर बधाई दी।

पलवल (दिनेश): कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पलवल के कपिल बैंसला ने देश की झोली में गोल्ड मेडल डालने का काम किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल के कपिल बैंसला को उनकी इस उपलब्धि पर फोन कर बधाई दी। वहीं खेल मंत्री गौरव गौतम और पूर्व विधायक दीपक मंगला ने भी कपिल बैंसला को हार्दिक बधाई दी। 

गौरतलब है कि कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पलवल के कपिल बैंसला ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। कपिल बैंसला ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस जूनियर फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल कर यह उपलब्धि अपने नाम की। मुख्यमंत्री ने कपिल बैंसला और उसके परिवार को दी बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम भी साथ में मौजूद रहे।
 
कपिल बैंसला को गोल्ड मेडल मिलने पर पलवल के गांव मुनीरगढ़ी में खुशी का माहौल बना हुआ है। कपिल बैंसला के पिता सुभाष ने बताया कि कपिल ने अपने परिवार के साथ साथ देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि कपिल बचपन से ही खेलों का शौकीन था। पढ़ाई के साथ साथ कपिल ने खेलों में भाग लिया और पिछले कई वर्षों से शूटिंग की तैयारी कर रहा था। कपिल ने स्टेट,नेशनल खेलों में भाग लिया और एशियन शूटिंग चैङ्क्षपयनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाने का कार्य किया है। कपिल बैंसला का ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए चयन किया जा चुका है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!