Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2025 12:51 PM

एक पेड़ मां के नाम को लेकर पीजीआईएमएस एक अनोखी पहल चलाने वाला है। अब पीजीआई में एडमिट मरीजों के डिस्चार्ज होने पर एक पेड़ लगाना होगा इसके लिए पीजीआई पेड़ और जगह उपलब्ध करवाएगा।
रोहतक(दीपक): एक पेड़ मां के नाम को लेकर पीजीआईएमएस एक अनोखी पहल चलाने वाला है। अब पीजीआई में एडमिट मरीजों के डिस्चार्ज होने पर एक पेड़ लगाना होगा इसके लिए पीजीआई पेड़ और जगह उपलब्ध करवाएगा।
यही नहीं रोहतक पीजीआई पूरे देश में आईआरबी रैंकिंग में छठे स्थान पर आया है और नॉर्थ जोन में तीसरे स्थान पर। वहीं पीजीआई का डेंटल कॉलेज पूरे देश में सातवें नंबर पर आया है,अब पीजीआई को 3 साल के लिए स्थाई वीसी एचके अग्रवाल को नियुक्त किया गया है इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
रोहतक पीजीआई में अब एडमिट मैरिज डिस्चार्ज होने पर एक पेड़ मां के नाम जरुर लगाएंगे इसके लिए पीजीआई प्रशासन मरीजो को पौधे और जगह उपलब्ध करवाएगा। पीजीआई ने ये अनोखी पहल शुरू की है ताकि पर्यावरण को और सफाई व्यवस्था को सुरक्षित किया जा सके। वहीं पीजीआई को 3 साल के लिए स्थाई नियुक्त मिला है कार्यकारी वाहक डॉक्टर एचके अग्रवाल को वीसी नियुक्त किया गया है। यह नहीं पीजीआई आईआईआरबी यानी इंडियन इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क में पूरे भारत में छठे स्थान पर रहा है, तो वहीं पीजीआई का डेंटल कॉलेज ऑल ओवर इंडिया में 7 वे स्थान पर रहा है इसके अलावा पीजीआई में दवाइयां के लिए और काउंटर बढ़ा दिए गए हैं।
एचके अग्रवाल को 3 साल के लिए नियुक्ति मिली है इसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करते हैं साथ ही उन्होंने कहा पीजीआई में जहां भी सुधार की आवश्यकता होगी वहां सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीजीआई पूरे भारत में छठे स्थान पर आईआईआरबी रैंकिंग में आया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है पीजीआई में जो मरीज डिस्चार्ज होंगे वह पीजीआई में एक पौधा जरूर लगाएंगे इसके लिए पौधे और जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों के अलावा मरीजों को भी पेड़ पौधे लगाने को लेकर प्रेरित किया जाएगा और इसे एक अभियान के रूप में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को हम सब मिलकर पूरा करेंगे।