Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2025 09:36 AM

मंगलवार रात रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र के भटेड़ा गांव में पलवल STF और कुख्यात बदमाश रोहित गोदारा गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई।
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): मंगलवार रात रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र के भटेड़ा गांव में पलवल STF और कुख्यात बदमाश रोहित गोदारा गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गैंग के बदमाशों ने STF टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें रेवाड़ी के निजी अस्पताल से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक STF टीम गैंग के शार्प शूटरों का पीछा करते हुए रेवाड़ी पहुंची थी। भटेड़ा गांव में बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा लिया, लेकिन इसी दौरान इंस्पेक्टर छिल्लर गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद रेवाड़ी पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को एक बदमाश हिरासत में मिला है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दिलचस्प बात यह रही कि रेवाड़ी पुलिस को मुठभेड़ की पहले से कोई जानकारी नहीं थी। वारदात के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई।
DSP हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र कुमार ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, वहीं SP से संपर्क नहीं हो सका। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित गोदारा गैंग हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर सक्रिय है और हाल ही में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। STF और स्थानीय पुलिस अब बदमाशों की घेराबंदी में जुटी हुई है।