Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2025 07:42 AM

हरियाणा के भिवानी जिले में प्ले स्कूल टीचर मनीषा हत्याकांड के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। भिवानी, चरखी दादरी में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी जिलों में मोबाइल
भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में प्ले स्कूल टीचर मनीषा हत्याकांड के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। भिवानी, चरखी दादरी में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है। सरकार ने यह फैसला टीचर मनीषा की मौत के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए लिया गया।
इसी बीच इस मामले में सरकार ने परिजनों की मांगे मान ली है। अब मनीषा मामले की CBI जांच होगी और जांच एजेंसी ही विसरा की जांच कराएगी। मुख्यमन्त्री ने इसे लेकर x पर जानकारी दी भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूँ।
परिवार की माँग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा। सरकार निष्पक्ष जांच के लिए CBI को सौपने जा रही है। इसे लेकर मनीषा के पिता ने कहा कि सरकाक के फैसले के बाद हम अंतिम संस्कार को तैयार है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल प्लेस्कूल की शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था। वह 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद कथित तौर पर एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पूछताछ करने गई थी। इसके बाद से वह लापता थी। इस मौत से भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने जिले की प्रमुख सड़कों को जाम कर दिया और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग की। इसके चलते भिवानी, चरखी दादरी समेत हरियाणा के कई जिलों में जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
मनीषा हत्याकांड के बाद प्रदेश में गंभीर हालात पैदा हो गए हैं। घटना के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कानून-व्यवस्था को लेकर त्वरित और सख्त कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार को जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।