KMP Expressway पर भयानक हादसा: कैंटर ने पिकअप को मारी टक्कर,4 मजदूरों की मौत 32 घायल...मची चीख-पुकार

Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2025 10:04 AM

canter collided with pickup 4 labourers died in rohtak

कुंडली–मानेसर–पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी को पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 4 मजदूरों की

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है । यहां से होकर गुजर रहे केएमपी यानी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस- वे पर दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी में तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 33 घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला और 3 पुरुष शामिल है। घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। हादसा केएमपी एक्सप्रेस-वे पर जम्मू कटरा एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर के ऊपर हुआ है। घायलों को उपचार के लिए पहले बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लाया गया था। जहां आठ को छोड़कर बाकी सभी को पीजीआई रोहतक भेज दिया गया।

 

घायलों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के अमन नगर से हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित घोड़ा कैमला गांव जा रहे थे। उन्हें पिकअप गाड़ी में बैठकर आ रहे थे। जिसमे करीब 37 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि वे हर साल फसल कटाई के लिए हरियाणा आते हैं। वह अपने गांव से कल हरियाणा के लिए निकले थे। रात के समय करीब 3:00 बजे जब वे केएमपी एक्सप्रेसवे पर जम्मू कटरा एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर चालक ने पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को एंबुलेंस के जरिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। जहां से आठ घायलों को छोड़कर बाकी सभी को पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि घायल और मृतक सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन शुरू की गई। वहीं कैंटर चालक के बारे में भी पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। वहीं मृतकों की पहचान के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!