Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Aug, 2025 05:22 PM

चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट पर है और हाईकोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
डेस्कः चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट पर है और हाईकोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाईकोर्ट परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह धमकी रजिस्ट्रार को ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और ऑपरेशन सेल की टीमें मौके पर पहुंचीं। फिलहाल तलाशी अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस हर कोने की गहन जांच कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 22 मई को हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को अलर्ट जारी कर वकीलों से सतर्क रहने की अपील की गई थी। अब एक बार फिर से धमकी मिलने के बाद हाईकोर्ट परिसर की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। परिसर में आने-जाने वाले सभी लोगों की तलाशी ली जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)