Haryana: कांग्रेस विधायक मामन खान को हाईकोर्ट से राहत, विरुद्ध चल रहे मामलों में को लेकर आया ये फैसला

Edited By Isha, Updated: 08 Aug, 2025 05:20 PM

congress mla maman khan gets relief from high court

हरियाणा के नूंह जिले के चर्चित मामलों में आरोपित कांग्रेस विधायक मामन खान को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके विरुद्ध चल रहे दो केस कार्यवाही पर अगली सुनवाई तक अंतरिम रोक लगा दी है।

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह जिले के चर्चित मामलों में आरोपित कांग्रेस विधायक मामन खान को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके विरुद्ध चल रहे दो केस कार्यवाही पर अगली सुनवाई तक अंतरिम रोक लगा दी है।

मामले की सुनवाई जस्टिस त्रिभुवन दहिया की एकल पीठ के समक्ष हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस चीमा और सिद्धार्थ भुक्कल की ओर से दलील दी गई कि मामन खान के खिलाफ विभिन्न एफआईआर में दर्ज मामलों की सुनवाई को अलग-अलग कर दिया गया है, जबकि अन्य सह-अभियुक्तों की ट्रायल एक साथ चल रही है। मामले में पूर्व में दो अन्य एफआईआर के ट्रायल को अलग करने के खिलाफ भी मामन खान ने हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन उनकी याचिकाएं 12 दिसंबर 2024 को खारिज कर दी गई थीं। इसके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की गई है, जिसमें फैसला सुरक्षित रखा गया है और फिलहाल ट्रायल पर रोक है।

याचिकाकर्ता की ओर से यह तर्क दिया गया कि जब सुप्रीम कोर्ट में पहले से एक समान मुद्दे पर सुनवाई लंबित है, तो अन्य मामलों में भी कार्यवाही स्थगित की जानी चाहिए। राज्य सरकार की ओर से उपस्थिति दर्ज की और जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 30 अक्टूबर 2025 तय करते हुए तब तक सेशन केस नंबर 498 और 499 की कार्यवाही पर रोक लगा दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!