Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Aug, 2025 07:41 PM

रोहतक के गांव आंवल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।
डेस्कः रोहतक के गांव आंवल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। दोनों घायलों का इलाज पीजीआई रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हाल ही में लूट और बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश गांव आंवल के पास देखे गए हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम, इंस्पेक्टर अश्वनी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।
घायलों की पहचान सोमबीर (निवासी लाखनमाजरा) और सुमित (निवासी सुनारियां कलां) के रूप में हुई है। सोमबीर को दाहिने पैर में और सुमित को घुटने में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी हाल ही में रोहतक से एक बाइक चोरी, मुरादपुर टेकना स्थित शराब के ठेके पर लूट और लाखनमाजरा में दो लाख रुपये की लूट की वारदातों में शामिल रहे हैं और एक व्यक्ति से 2 लाख रुपए भी लूटे थे।
इस मामले पर इंस्पेक्टर अश्वनी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)