Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Aug, 2025 06:14 PM

गांव भांगरौला में गली में खेल रहे तीन साल के मासूम को थार गाड़ी ने कुचल दिया। इस घटना में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, वारदात के बाद आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे...
गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव भांगरौला में गली में खेल रहे तीन साल के मासूम को थार गाड़ी ने कुचल दिया। इस घटना में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, वारदात के बाद आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, अमरेंद्र अपने परिवार के साथ भांगरौला में रहते हैं। उनका तीन साल का बेटा अवीश घर के पास बने कॉमन सर्विस सेंटर के बाहर खेल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब बच्चे गली में खेल रहे थे तो इस दौरान एक काले रंग की थार गाड़ी तेज रफ्तार आई जिसने बच्चे को जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में बच्चे का सिर तक कुचला गया। वह जब गाड़ी को देखकर मौके पर बच्चे को बचाने के लिए भागे तक तक आरोपी इस वारदात को अंजाम दे चुका था। वारदात के बाद आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं, मासूम को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना अस्पताल से खेड़कीदौला थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच अधिकारी परमजीत की मानें तो मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई है जोकि शिकोहपुर का रहने वाला है। फिलहाल गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।