Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 19 Jul, 2025 07:45 PM

हाल में केरल में निपाह वायरस से हुई एक व्यक्ति की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। दो दिनों पहले केरल में वायरस संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
गुड़गांव (ब्यूरो): हाल में केरल में निपाह वायरस से हुई एक व्यक्ति की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। दो दिनों पहले केरल में वायरस संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद गुडगांव स्वास्थ्य विभाग भी खतरे को लेकर अलर्ट मोड पर है।
राहत इस बात की है कि है कि जिले में अभी तक निपाह के एक भी मामले की पुष्टी नही हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो केरल में पहले भी मामले सामने थे। लेकिन अब तक गुडगांव में इस तरह का कोई केसर नही दर्ज किया गया है। अधिकारियों की माने तो कोरोना व डेंगू को लेकर विभाग पहले से ही एलर्ट मोड पर है। ऐसे में शहरवासियों को वायरस के इंफैक्शन को लेकर घबराने की कोई जरूारत नही है।
क्या होती है समस्या
स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो केन्द्र सरकार की ओर से इसे लेकर एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। जबकि राज्य सरकार की ओर से अभी तक इसे लेकर एडवाइजरी नही जारी की गई है। निपाह वायरस से होने वाले इंफ़ेक्शन के शुरुआती दौर में सांस लेने में समस्या होती है। जबकि आधे मरीज़ों में न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें भी सामने आई है। 2018 में भी केरल में पहले वायरस की पुष्टि हुई थी। उस वक़्त इसकी वजह से 17 लोगों की मौत बताई गई थी। 2023 में एक व्यक्ति तो 2025 में एक और व्यक्ति की मौत निपाह संक्रमण से हुई है।
कैसे फैलता है निपाह वायरस?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ निपाह वायरस तेज़ी से उभरता वायरस है। जो सुअर व बंदरों से फैलता है और इंसानों में गंभीर बीमारी को जन्म देता है। 1998 में मलेशिया के कंपनी सुंगाई निपाह से पता चला था। वहीं से इस वायरस को ये नाम मिला। उस दौरान सूअर को बीमारी का वाहक बताया गया था।