खबर चली तो हरकत में आए अधिकारी, नरक बन चुकी कॉलोनी की सुध लेने पहुंचे

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 17 Jul, 2025 08:39 PM

mcg officials inspect rajendra park area to resolve sewar problem

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे लोगों की सुध लेने के लिए आज नगर निगम अधिकारियों सहित गुड़गांव के विधायक पहुंच गए। विधायक और अधिकारियों ने लोगों को समस्या का जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे लोगों की सुध लेने के लिए आज नगर निगम अधिकारियों सहित गुड़गांव के विधायक पहुंच गए। विधायक और अधिकारियों ने लोगों को समस्या का जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। लंबे समय से चली आ रही इस समस्या को लेकर जब स्थानीय लोगों ने पंजाब केसरी की टीम से संपर्क किया तो पंजाब केसरी ने इस मुद्दे को अपने सोशल मीडिया चेनल पर प्रमुखता से उठाया था। इस कॉलोनी के निवासियों को नगर निगम अधिकारियों ने बना दिया नर्कवासी हैडिंग के अंतर्गत चली इस खबर के बाद आज अधिकारी लोगों की सुध लेने के लिए पूरे अमले के साथ पहुंच गए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

विष्णु गार्डन के साथ-साथ राजेन्द्रा पार्क क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही सीवरेज समस्या के समाधान की दिशा में गुरुवार को क्षेत्र में संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें गुड़गांव विधायक मुकेश शर्मा, मेयर राजरानी मल्होत्रा, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, वार्ड सदस्य सुरेखा, तथा इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी मौजूद रहे।


निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का स्थलीय दौरा किया और स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनी। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित इंजीनियरों को सीवरेज व्यवस्था में सुधार हेतु तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों ने तुरंत ही यहां पर सुपर सकर मशीन लगाकर सीवर की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।

इसके बाद मेयर व निगमायुक्त ने धनवापुर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी दौरा किया। उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली, क्षमता और संचालन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों से प्रतिदिन के संचालन की जानकारी ली और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।  साथ ही नगर निगम और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एसटीपी अपनी पूरी क्षमता से चलना चाहिए, ताकि क्षेत्र में सीवरेज भराव की समस्या न आए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!