प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम नौ हजार की रिश्वत लेता क्लर्क गिरफ्तार

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Sep, 2025 07:47 PM

cleark arrested for accepting bribe on the name of property tax

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने फर्रुखनगर नगरपालिका कार्यालय में कार्यरत क्लर्क को प्रॉपर्टी आईडी बनाने की एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने फर्रुखनगर नगरपालिका कार्यालय में कार्यरत क्लर्क को प्रॉपर्टी आईडी बनाने की एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क दो दिन पहले पांच हजार रुपए ले चुका था। शिकायतकर्ता प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए गया था तो क्लर्क ने खामियां बताकर रिश्वत मांगी थी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

एसीबी को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके द्वारा 400 गज का प्लाट पावर हाउस कॉलोनी, फर्रुखनगर में लिया गया था। इस प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए उसके द्वारा नगर पालिका फर्रुखनगर में ऑनलाइन आवेदन किया था। गत 2 सितंबर को वह अपने प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी के सम्बन्ध में बिजेन्द्र सिंह क्लर्क से मिला। आरोपी बिजेन्द्र सिंह ने उसकी प्रॉपर्टी आईडी को चैक करने उपरांत उसे बताया कि इस आईडी में कुछ खामियां हैं। बिजेन्द्र क्लर्क द्वारा उसकी प्रॉपर्टी आईडी की खामियां को दूर कर उसकी प्रॉपर्टी आईडी बना देगा। जिसके लिए 17 हजार रुपए की मांग की। उसी दिन शिकायतकर्ता ने आरोपी को मांगी गई रिश्वत राशि में से पांच हजार रुपए नकद दे दिए।

 

इसके बाद गत 3 सितंबर को शिकायतकर्ता दोबारा आरोपी बिजेन्द्र सिंह क्लर्क से मिला और बकाया राशी में से नौ हजार रुपए नकद रिश्वत लेने को कहा। इसके बाद वीरवार को आरोपी बिजेन्द्र सिंह क्लर्क को नौ हजार रुपए नकद रिश्वत राशि अपनी गाड़ी में रखने को कहा। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी के कहने पर उसकी गाड़ी में रिश्वत राशी रख दिया। इसके बाद गवाहों के सामने मौका से आरोपी की गाड़ी से रिश्वत की रकम बरामद की गई। इस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी बिजेंद्र को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने धारा 7 पीसी एक्ट 308 (2) बीएनएस थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!