Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Sep, 2025 02:21 PM

कोरियन टूरिस्ट से गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिमों द्वारा रुपए लेकर चालान की रसीद नहीं दी गई। इतना ही नहीं गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस के इन जवानों ने टूरिस्ट और उसकी महिला साथी से यह रुपए लेकर मानों उन्हें गुड़गांव ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के लिए...
गुड़गांव, (ब्यूरो): कोरियन टूरिस्ट से गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिमों द्वारा रुपए लेकर चालान की रसीद नहीं दी गई। इतना ही नहीं गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस के इन जवानों ने टूरिस्ट और उसकी महिला साथी से यह रुपए लेकर मानों उन्हें गुड़गांव ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के लिए ट्रैफिक नियमों की अवहेलना का पास ही दे दिया। होमगार्ड ने महिला को अपना मोबाइल नंबर देते हुए यह तक कहा कि अगर कोई रोके तो वह उसकी बात करा दें। आज ही नहीं बल्कि कभी भी गुड़गांव ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में कोई भी रोक ले तो वह उसका अब दोबारा चालान नहीं होने देगा। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और जेडओ समेत कांस्टेबल और होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आपको बता दें कि एक स्कूटी पर महिला अपने कोरियन साथी के साथ जा रही थी। ग्लेरिया मार्केट के पास जैसे ही एक ट्रैफिक सिग्नल से स्कूटी सवार महिला यूटर्न लेती है तो ट्रैफिक पुलिस उसे रोक लेती है। हेलमेट न होने की बात कहकर उनकी स्कूटी के दस्तावेज सहित महिला चालक का लाइसेंस भी चेक किया जाता है। इसके बाद हेलमेट न होने की बात कहकर कांस्टेबल द्वारा उनका एक हजार रुपए का चालान किए जाने की बात कही जाती है। यह सुनकर कोरियन नागरिक पुलिसकर्मियों को यह रुपए दे देता है। यह रुपए लेते ही होमगार्ड उन्हें जाने के लिए कहता है।
रुपए देने के बाद जब युवती पुलिसकर्मियों से रसीद मांगती है तो उन्हें यह रसीद नहीं दी जाती। उन्हें कहा जाता है कि वह आगे उन्हें कोई भी पकड़े बस इतना कह देना कि पीछे चालान हो गया। उन्होंने पूरे दिन तक चालान न होने का दावा किया। काफी देर तक रसीद देने को लेकर महिला और पुलिसकर्मियों के बीच बातचीत हुई और लगातार रसीद मांगी गई जिस पर होमगार्ड उन्हें अपना मोबाइल नंबर देता है और कहता है कि गुड़गांव ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में जब भी उन्हें कोई पुलिसकर्मी रोके तो बस फोन पर बात करा दें।
इस दौरान यहां कोरियन सिटीजन पुलिसकर्मियों को अन्य वाहन चालकों को नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाता है, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने कोरियन सिटीजन की बातों पर ध्यान ही नहीं दिया। पुलिसकर्मी केवल उगाही में ही मस्त दिखाई दिए। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी हरकत में नजर आए और तुरंत ही कार्रवाई करते हुए मौके पर तैनात जेडओ ईएसआई करण सिंह, कांस्टेबल शुभम और होम गार्ड भूपेंद्र को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ जांच के आदेश भी डीसीपी ट्रैफिक ने दिए हैं।