Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Sep, 2025 02:44 PM

खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) से जुड़ा आरोपी हरदीप सिंह भारत लौटते ही पुलिस ने डिटेन कर लिया है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) से जुड़ा आरोपी हरदीप सिंह भारत लौटते ही पुलिस ने डिटेन कर लिया है। जिला उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उसे 13 दिन के लिए सिवाह स्थित जेल भेजने के आदेश दिए।
जानकारी के अनुसार पानीपत की वधावाराम कॉलोनी निवासी हरदीप सिंह पुत्र निशान सिंह वर्ष 2009 से ऑस्ट्रिया की जेल में हत्या के एक मामले में सज़ा काट रहा था। इस दौरान वह KZF का सक्रिय सदस्य बना रहा। 28 अगस्त को डिपोर्ट होकर जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर पुलिस ने उसे वहीं से डिटेन कर लिया गया।
हरदीप 2009 के दंगों में भी था शामिल- DC

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, हरदीप पंजाब में 2009 में भड़के दंगों में भी शामिल रहा था। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि रिहा होने के बाद उसकी गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं। इसी आधार पर NSA लगाते हुए उसे डिटेन किया गया है। आदेश की पुष्टि के लिए पूरी रिपोर्ट एसीएस होम विभाग को भेज दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)