Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Sep, 2025 10:02 PM

आंदोलन, विरोध-प्रदर्शन या किसी भी कानून-व्यवस्था की चुनौती का सामना करते समय अब पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और मजबूत हो गई है।
चंडीगढ़ : आंदोलन, विरोध-प्रदर्शन या किसी भी कानून-व्यवस्था की चुनौती का सामना करते समय अब पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और मजबूत हो गई है। चंडीगढ़ पुलिस ने जवानों को चोट से बचाने के लिए आधुनिक "अंजलि किट" उपलब्ध कराई है। यह किट सिर से लेकर पांव तक सुरक्षा प्रदान करती है और पत्थरबाजी, लाठीचार्ज या लोहे की छड़ों से होने वाले हमलों से जवानों को सुरक्षित रखने में सक्षम है।
पहले पुलिसकर्मी केवल कैन शील्ड का इस्तेमाल करते थे, जो सामने से तो सुरक्षा देता था, लेकिन पीछे या किनारों से हमले की स्थिति में जवान चोटिल हो जाते थे। अब अंजलि किट के साथ पूरा शरीर ढकने से यह खतरा लगभग खत्म हो गया है। इसका पहला उपयोग 15 अगस्त को हुआ, जब संवेदनशील हालात में आंदोलनकारियों को रोकने के दौरान जवानों ने यह किट पहनकर मोर्चा संभाला। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान पुलिसकर्मी आत्मविश्वास से डटे रहे और हालात काबू में रखे।
पुलिस विभाग ने दिल्ली और अंबाला से करीब 800 अंजलि किट खरीदी हैं, जिन पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। विभाग का मानना है कि यह निवेश जवानों की सुरक्षा, मनोबल और कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए जरूरी कदम है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)