Edited By Isha, Updated: 02 Sep, 2025 09:22 AM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर भारी बारिश से उत्पन्न हालात की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि नागरिकों व पशुधन की सुरक्षा सर्वोपरि हो।
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर भारी बारिश से उत्पन्न हालात की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि नागरिकों व पशुधन की सुरक्षा सर्वोपरि हो।
उन्होंने कहा कि जिन जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं, वहाँ विद्यालय पूर्णतः बंद रहें। खाद्यान्न और हरे चारे का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए तथा आबादी क्षेत्रों में जलभराव रोकने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी रखे। HDRF को अलर्ट पर रखा गया है और सभी विभागाध्यक्षों को तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चिकित्सीय अवसंरचना और पम्पिंग सेट्स की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।