Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Sep, 2025 04:42 PM

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ASI और दो सिपाहियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
फरीदाबाद : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ASI और दो सिपाहियों को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पुलिसकर्मियों में एएसआई संजय, सिपाही खालिद और फारूक शामिल हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह कबाड़ का कारोबार करता है और अपने घर के नीचे ही दुकान चलाता है। 1 सितंबर को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम सादे कपड़ों में वहां पहुंची और उसके पिता पर चोरी का माल खरीदने-बेचने का आरोप लगाते हुए उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
आरोप है कि क्राइम ब्रांच इंचार्ज संजय व उनके साथियों ने पिता को चोरी के केस से बचाने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। मोलभाव के बाद रिश्वत की रकम 25 हजार तय हुई। इसकी सूचना पीड़ित ने ACB को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर तीनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)