बारिश के बाद गुड़गांव में फिर लगा महाजाम, पुलिस के आला अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Sep, 2025 11:22 PM

after the rain there was a huge traffic jam in gurgaon

सोमवार दोपहर से शुरू हुई बारिश के बाद एक तरफ जहां जलभराव ने गुड़गांव में बाढ़ जैसे हालात कर दिए। वहीं, शाम होने तक गुड़गांव में जाम लगना शुरू हो गया। यह जाम देर रात तक महाजाम में तब्दील हो गया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोमवार दोपहर से शुरू हुई बारिश के बाद एक तरफ जहां जलभराव ने गुड़गांव में बाढ़ जैसे हालात कर दिए। वहीं, शाम होने तक गुड़गांव में जाम लगना शुरू हो गया। यह जाम देर रात तक महाजाम में तब्दील हो गया। हालात को संभालने के लिए जहां ट्रैफिक पुलिस बारिश और जलभराव के बावजूद भी सड़कों पर डटी रही और जाम खुलवाने का प्रयास करती रही। वहीं, देर रात तक पुलिस के आला अधिकारी भी शहर में सड़कों पर डटे रहे। हालांकि रात करीब 8 बजे बारिश रुकने के बाद से शहर में एकत्र हुए पानी का स्तर घटने लगा जिसके बाद देर रात करीब 11 बजे तक महाजाम एक बार फिर जाम में तब्दील हो गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जिला प्रशासन की मानें तो गुड़गांव में महज तीन घंटे में ही 100 एमएम बारिश हो गई जिसके कारण हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। सड़कें दरिया बन गई और कई कॉलोनियों में पानी घरों में प्रवेश कर गया जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और सर्विस रोड पर जमा हुए पानी के कारण जाम लग गया। यह जाम नरसिंह पुर से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक रहा। वहीं, खेड़कीदौला की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को भी इस जाम से जूझना पड़ा। हालांकि सड़क पर भरे पानी के बीच ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहे और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास करते रहे। 

 

वहीं, वाहनों की लंबी कतार होती देख गुड़गांव पुलिस ने ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर दिया। सोहना रोड पर रूट डायवर्ट करने के कारण राजीव चौक से वाटिका चौक तक जाम लग गया। वहीं, इससे एसपीआर रोड पर भी कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। हीरो होंडा चौक पर चार फीट तक पानी भरने के कारण लोगों को इसी पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। शहर में हुए जलभराव में कई गाड़ियां बीच में फंसकर खराब हो गई जिसे ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला। पानी में फंसी इन गाड़ियों ने भी यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया था। पुलिस ने जब क्रेन की मदद से इन गाड़ियों को बाहर निकाला और वाहनों को एक लेन में चलाया जिसके बाद जाम खुलने लगा।

 

वहीं, प्रशासन की तरफ से भी पानी की निकासी को तेज कर दिया गया जिसके कारण व्यवस्था दुरुस्त होने लगी। जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयास को जानने के लिए डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन स्वयं शहर में निकले और जगह -जगह पहुंचकर उन्होंने निरीक्षण किया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जाम खुलवाने के लिए किए जा रहे जवानों के प्रयास की सराहना भी की। देर रात 11 बजे तक दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर महाजाम घटकर जाम में बदल गया और नरसिंह पुर से लेकर यह जाम सेक्टर-29 लेजरवैली पार्क कट तक पहुंच गया। 

 

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2016 में हीरो होंडा चौक पर हुए जलभराव के कारण दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर महाजाम लग गया था। यह जाम दो दिन में खुला था। इस दौरान कई वाहन पानी में डूब गए थे तो हजारों वाहन चालकों को इस जाम के कारण परेशान होना पड़ा था। इसका फायदा कुछ लोगों ने उठाया और जाम में फंसे लोगों को पानी की बोतल तक 200 रुपए में बेची गई थी। इस महाजाम के कारण गुड़गांव की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हुई थी जिसके बाद से लगातार जलभराव को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद भी जलभराव रोकने के कोई पुख्ता इंतजाम प्रशासन नहीं कर पाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!