Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Jul, 2025 07:49 PM

नूंह में विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा एक स्वीट्स शॉप का भ्रामक प्रचार करने के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही थी।
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह में विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा एक स्वीट्स शॉप का भ्रामक प्रचार करने के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया तके माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही थी। जिसमें शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
डीएसपी हेडक्वार्टर नूंह हरिन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदार गिरिराज प्रसाद ने शिकायत में बताया कि उसकी शहर की अनाज मंडी में लाला चन्दीराम हलवाई के नाम से करीब 75 साल पुरानी स्वीट्स शॉप है। कई दिनों से मुस्लिम समाज के कई लोग उनकी दुकान के बारे में सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर रहे हैं। आरोपी आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ये आरोपी सोशल मीडिया पर दुकान के खिलाफ मिठाईयों में गोमूत्र मिलाने जैसी भ्रामक बातें सोशल मीडिया पर डालकर बॉयकॉट करने की अपील कर रहे थे।
केस दर्ज कर लिया गया है- डीएसपी
डीएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुस्लिम समाज के 10 आरोपियों के खिलाफ साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और झूठा प्रचार करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। जिनमें आसिफ हुसैन, रफीक अहमद, साफेद उमरा, समून खान मेवाती, शौकत अली, आमिर खान गोरवाल, परवेज सलमबेया, मेवाती तुकबंदी जुबैर हनीफ, आरिफ कमांडो और डॉ. शाहकुल मेवाती शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)