Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jul, 2025 06:25 PM

बीते 12 जुलाई को नूंह जिले के आटा बरोटा गांव की सड़क पर एक नाबालिग लड़की पर दो मनचलों युवकों द्वारा शराब की बोतल से हमला कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
नूंह (अनिल मोहनिया) : बीते 12 जुलाई को नूंह जिले के आटा बरोटा गांव की सड़क पर एक नाबालिग लड़की पर दो मनचलों युवकों द्वारा शराब की बोतल से हमला कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 12 जुलाई को आटा बरोटा गांव की किशोरी दूध लेकर स्कूटी से अपने घर लौट रही थी तभी दो बाइक सवार मनचलों ने स्कूटी के आगे पीछे अपनी बाइक को घुमा कर परेशान करने की कोशिश की थी। जिस पर किशोरी ने बाइक सवार मनचलों को इतना कहा कि बाइक ठीक से चला लो। इसी बात पर दोनों मनचले तैश में आ गए और पीछे बैठे युवक ने अपने हाथ में ली हुई शराब की बोतल किशोरी के मुंह पर मार दी थी। जिससे किशोरी उसी समय सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इतना ही नहीं इस हमले में किशोरी के तीन दांत भी टूट गए है।
राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार रोजका मेव थाना पहुंचा और उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने की वजह से 15 जुलाई की शाम को संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसको लेकर यह मामला गंभीरता से लिया गया और इस मामले को लेकर नूंह सीआईए और तावडू सीआईए पुलिस टीम सहित 6 टीमें गठित की गई और दो डीएसपी की आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ड्यूटी लगाई गई। जिसमें तावडू सीआईए पुलिस को इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी। इस मामले में एक आरोपी जहां नाबालिग है तो वहीं दूसरा आरोपी सौरभ निवासी आटा जिसकी आयु 18 वर्ष बताई जा रही है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है और शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया जाएगा और इस मामले में आगे की सच्चाई भी आरोपी से उगलवाई जाएगी।
इतना ही नहीं एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बावजूद जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही भर्ती है। उनके खिलाफ जांच की जा रही है और जल्द ही जांच पूरी होने पर उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राजेश कुमार ने कहा कि नूंह जिले के सभी थाना चौकियों में इस तरह के मामलों में अगर कोई पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सभी चौकी थाना प्रभारी तुरंत कार्रवाई करें, जिससे पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)