'आप' महिला प्रदेशाध्यक्ष से बिजनैस पार्टनर बनाने के नाम पर हड़पे 1 करोड़, 2 कंपनियों पर केस दर्ज

Edited By Isha, Updated: 17 Jul, 2025 01:21 PM

aap woman state president robbed rs 1 crore

आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष डा. रजनीश जैन धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। दिल्ली और गुरुग्राम की 2 कंपनियों ने उनके साथ बिजनैस पार्टनर बनाने, हैल्थ केयर खोलने, प्रॉफिट देने के नाम पर रुपए निवेश करवाए और बाद

जींद (अमनदीप पिलानिया): आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष डा. रजनीश जैन धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। दिल्ली और गुरुग्राम की 2 कंपनियों ने उनके साथ बिजनैस पार्टनर बनाने, हैल्थ केयर खोलने, प्रॉफिट देने के नाम पर रुपए निवेश करवाए और बाद में कंपनी फरार हो गई। इससे उनको करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। इन दोनों ही मामलों में शहर थाना पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में डा. रजनीश जैन ने बताया कि वह बालाजी अस्पताल की प्रोपराइटर हैं। गुरुग्राम की टेस्ला पावर इंडिया पी.वी.टी. एल.टी. एल.टी.डी., निदेशक पूजा शर्मा, सी.ई.ओ. सुभाष आर्या ने उनके साथ साजिश के तहत धोखाधड़ी की है। साल 2022 में कंपनी की निदेशक व सी.ई.ओ. ने । जींद में वाटर प्यूरीफायर सिस्टम का मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का लालच दिया। उनकी बातों में आकर उसने 13 दिसम्बर, 2022 को फर्म के साथ इकरारनामा किया।

उन्हें शुरूआत में 25 लाख रुपए का सामान खरीदना और नए डीलर्स नियुक्त करके उन्हें सामान बेचना था। डा. जैन का आरोप है कि टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने व्यापार में कोई सहयोग नहीं किया। जो भी माल उन्होंने बेचा सभी में शिकायत मिल रही थी। उन्होंने इकरारनामा खत्म करने का नोटिस भी दिया लेकिन कंपनी ने माल वापस नहीं लिया। उन्होंने जो पेमेंट पहले ही जमा करवा रखी थी, वह भी वापस नहीं दी।

दूसरे मामले में डा. जैन ने कहा कि दिल्ली की वजीरपुर डिपो के पास स्वास्थ्य सेवा कंपनी टास्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड निदेशक सौरभ मिश्रा, विकास पाल, रविप्रकाश पाल, प्रसून्न पाल उनके पास आए। आरोपियों ने उनकी फर्म के साथ जींद शहर में स्टोर खोलने और पार्टनर बनाने का लालच लिया। 27 नवम्बर, 2023 को आरोपियों के साथ हिस्सेदारी और पार्टनरशिप का लाइसैंस देने का इकरार किया गया। इसके तहत तय हुआ कि उनके साथ काम करने पर बिक्री का 12 प्रतिशत मुनाफा उन्हें दिया जाएगा।

शुरूआत में फ्रैंचाइजी के लिए 5 लाख 90 हजार रुपए की फीस जमा करवाई गई। इसके बाद मुख्य रोड पर शतों के अनुसार 40 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर दुकान ली गई और इसमें 31 लाख 50 हजार रुपए खर्च कर फर्नीचर फिक्स करवाया गया। उन्होंने जनवरी, 2024 में बिल्डिंग तैयार करके दे दी। आरोपियों ने हैल्थ केयर की ओपनिंग के बाद भी किसी डाक्टर, एल.टी., फार्मासिस्ट समेत दूसरे कर्मियों को नहीं रखा गया। आरोपियों ने दुकान का किराया, बिजली का बिल भी नहीं भरा। कुछ माह बाद आरोपी हैल्थ केयर को ताला लगाकर चले गए। उनकी वजह से उसे 50 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!