HSVP की जमीन बेचने के मामले में तहसीलदार, पटवारी सहित कंपनी मालिक पर केस

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Jul, 2025 05:05 PM

govt officials booked in case of hsvp land sale

कादिपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में अधिकारियों की मिलीभगत से एक कंपनी मालिक द्वारा प्लॉटिंग करने के दौरान करोड़ों रुपए की एचएसवीपी की जमीन बेचने का मामला सामने आया है।

 

गुड़गांव, (ब्यूरो): कादिपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में अधिकारियों की मिलीभगत से एक कंपनी मालिक द्वारा प्लॉटिंग करने के दौरान करोड़ों रुपए की एचएसवीपी की जमीन बेचने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी फर्म शांति इस्पात इंडस्ट्रीज की प्लाटिंग करने के साथ ही साथ लगती एचएचवीपी की करीब 7712 वर्ग गज जमीन भी बेच दी। मामले में एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) गुड़गांव ने कंपनी मालिक, चार नायब तहसीलदार, पटवारी, एचएचवीपी कर्मी सहित अन्य पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

एसीबी को दी शिकायत में रेवाड़ी के आरटीआई एक्टिविस्ट प्रवीण राव ने कहा कि गांव खांडसा के राकेश बतरा की सेक्टर-37 इंडस्ट्रीयल एरिया में शांति इस्पात इंडस्ट्रीज है। जिसको उसने प्लाटिंग करके बेच दिया। वहीं नगर निगम, तहसील कादिपुर, एचएसवीपी के अधिकारियों व कर्मियों से मिलीभगत करके अपनी जमीन के साथ लगती एचएसवीपी की जमीन को भी बेच दिया।

 

शिकायत में आरोप लगाया गया कि राजस्व के अनुसार राकेश बतरा गांव खांडसा में 15 बीघा जमीन का मालिक था। एरिया विकसित होने के चलते जमीन अधिग्रहण की गई तो वर्ष 2001 में उसके पास करीब सात बीघा जमीन कुल 22365 वर्ग गज जमीन बची। जिसमें से उसने करीब 4406.25 वर्ग गज जमीन पर एचएसवीपी डीटीपी से सीएलयू ले लिया। इसके बाद भी बादशाहपुर नाला का निर्माण हुआ तो राकेश की कुछ जमीन को अधिग्रहित किया गया। इसके बाद उसके पास कुल 17390 वर्ग गज जमीन बची, लेकिन इसमें राकेश ने अधिकारियों से मिलीभगत करके 11756 वर्ग गज जमीन अपने भाई पवन व बेटे अमन के नाम ट्रांसफर डीड करवा दी।

 

वहीं 13343 वर्ग गज की आठ वसीकाएं करवा कर बेच दी। जिसके चलते राकेश ने कुल 25102 वर्ग गज जमीन की ट्रांसफर डीड व वसीका करा दी। इस प्रकरण में उसने एचएसवीपी की 7712 वर्ग गज जमीन भी बेच दी। मामले में एसीबी ने राकेश बतरा, तत्कालीन नायब तहसीलदार रहे सतीश कुमार, पोरूष पहल, नेहा, अख्तर हुसैन, सूरजमल पटवारी, गुलशन कुमार व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!