Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jul, 2025 05:03 PM

हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। हरियाणा में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) को बहुउद्देश्यीय संस्थाओं में बदला जा रहा है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। हरियाणा में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) को बहुउद्देश्यीय संस्थाओं में बदला जा रहा है। जिससे किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। किसानों को खाद, बीज, ऋण, भंडारण, विपणन जैसी सभी सुविधाएं एक स्थान पर ही मिल जाएगी।
बता दें कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 44वें स्थापना दिवस पर बीते दिन बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने हरियाणा में सहकारी क्रांति का रोडमैप दिखाया। उन्होंने कहा कि हर गांव में पैक्स के संकल्प को साकार करने की दिशा में सहकारिता आंदोलन एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाएं केवल ऋण, खाद व बीज वितरण तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि जन औषधि केंद्र, गैस स्टेशन, सीएससी सेंटर सहित 25 से अधिक सेवाओं का माध्यम बन चुकी हैं।सीएम सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 500 सीएम-पैक्स के गठन का लक्ष्य रखा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)