गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: विपुल गोयल

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Jul, 2025 03:11 PM

ulb minister take meeting with mcg and mcg officials

प्रदेश और देश के सबसे साफ शहर के रूप में गुरुग्राम को आगे लाना होगा। गुरुग्राम को सफाई व्यवस्था में सर्वोच्च बनाने पर हरियाणा सरकार पूरा जोर लगा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री इस पर विशेष नजर रख रहे हैं।

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रदेश और देश के सबसे साफ शहर के रूप में गुरुग्राम को आगे लाना होगा। गुरुग्राम को सफाई व्यवस्था में सर्वोच्च बनाने पर हरियाणा सरकार पूरा जोर लगा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री इस पर विशेष नजर रख रहे हैं। यह बात हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कही। वे आज गुरुग्राम में बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट का दौरा करने के बाद पीडब्ल्यूडी में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बैठक में फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार तथा गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, सहित नगर निगम एवं जीएमडीए के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं निरंतर निगरानी रख रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि अधिकारी पहले से भी अधिक समर्पण और गति के साथ कार्य करते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें। 

 

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पूर्ण कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इस कार्य को अभियान के रूप में लेते हुए अपनी जिम्मेदारियों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें और गुरुग्राम को एक सुंदर एवं स्वच्छ शहर बनाने में सक्रिय योगदान दें।

 

बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों से शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक वैश्विक शहर है और यहां किए जाने वाले प्रयासों का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाता है। अतः यह आवश्यक है कि संबंधित अधिकारी सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सी एंड डी वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस मलबा) के चिन्हित स्थलों पर त्वरित सुधार सुनिश्चित करें।

 

सफाई व्यवस्था में वार्ड स्तर पर अभियान, विजेता वार्ड को मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा सम्मान

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सफाई व्यवस्था को वार्ड स्तर पर क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि पहले से निर्धारित प्रक्रिया में परिवर्तन करते हुए प्रत्येक वार्ड को स्वतंत्र इकाई मानकर काम किया जाए, जिसमें किसी प्रकार की संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में सी एंड डी वेस्ट के प्रबंधन हेतु एक जेसीबी मशीन, तीन ट्रैक्टर और चार से पांच कर्मचारियों की टीम को संबंधित वार्ड पार्षद के साथ अटैच किया जाए। साथ ही निगम की ओर से संबंधित कनिष्ठ अभियंता एवं एसडीओ को भी उस टीम में शामिल किया जाए। निर्धारित संसाधनों की उपलब्धता के उपरांत हर वार्ड में एक माह तक सघन सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले वार्ड को मुख्यमंत्री के हाथों नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त ने अवगत कराया कि 10 अगस्त से पहले सी एंड डी वेस्ट के निस्तारण हेतु टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा। साथ ही मलबे के प्रोसेसिंग कार्य को भी समानांतर रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।

 

20 वर्ष पुरानी सीवर लाइन का होगा सर्वे, जलभराव से राहत के लिए कार्ययोजना

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने निर्देश दिए कि गुरुग्राम के अंदरूनी इलाकों में जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए 20 वर्ष पुरानी सीवर लाइनों का सर्वे कराया जाए। सर्वेक्षण के आधार पर यह तय किया जाएगा कि किन स्थानों पर जीर्णोद्धार अथवा नई सीवर लाइन की आवश्यकता है। उन्होंने इस कार्य के लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की है। इसके अतिरिक्त ताजा कचरे के निस्तारण को लेकर भी बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।

 

सेकंडरी कूड़ा संग्रहण स्थलों को सुरक्षित ढकने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि शहर में स्थित कूड़ा संग्रहण के सेकंडरी प्वाइंट्स को एक निश्चित ऊंचाई तक ढका जाए, जिससे बाहर से केवल वाहनों की आवाजाही ही दिखाई दे। इससे न सिर्फ दृश्य प्रदूषण कम होगा, बल्कि स्वच्छता का स्तर भी बेहतर होगा।

 

मानसून में गड्ढों को चिन्हित कर जल्द हो मरम्मत की तैयारी

कैबिनेट मंत्री ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि मानसून के कारण शहर की सड़कों पर उत्पन्न हुए गड्ढों को अभी से चिन्हित किया जाए ताकि बरसात के समाप्त होते ही उनकी मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू किया जा सके। इससे आमजन को सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जा सकेगी।

 

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, एमसीएफ अतिरिक्त निगमायुक्त गौरव अंतिल, संयुक्त आयुक्त डॉ नरेश कुमार, विशाल कुमार, डॉ जयवीर यादव, रविन्द्र मलिक, डॉ प्रीतपाल सिंह, एमसीजी चीफ इंजीनियर विजय ढाका, जीएमडीए चीफ इंजीनियर आरएस जांगडा, एक्सईन विक्रम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!