Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 Jul, 2025 09:00 PM

साहित्यिक आयोजन वास्तव में तभी सार्थक होता है जब साहित्य की अविरल धारा का प्रवाह प्रस्तोता से श्रोता के हृदय तक अविच्छिन्न हो और दोनों उस भाव का रसास्वादन समान रुप से कर सकें।
गुड़गांव, (ब्यूरो): साहित्यिक आयोजन वास्तव में तभी सार्थक होता है जब साहित्य की अविरल धारा का प्रवाह प्रस्तोता से श्रोता के हृदय तक अविच्छिन्न हो और दोनों उस भाव का रसास्वादन समान रुप से कर सकें। रविवार को अहं ब्रह्मास्म नव-उद्घोष संस्था के तत्वावधान में सेक्टर-4 स्थित सीसीए स्कूल प्रांगण में काव्यार्चन कार्यक्रम में उपस्थ्तिा साहित्यकारों ने उत्कृष्ट रचनाओं की श्रेष्ठ प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं साहित्यकार मदन साहनी ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं गजलकार डॉ गुरविंदर बांगा व बतौर विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात संस्था की राष्ट्रीय महासचिव अंजलि श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। संस्थापक अध्यक्ष दीपशिखा श्रीवास्तव दीप ने विद्यालय की प्रधानाचार्या निर्मल यादव का अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की प्रायोजक एवं संयोजक रेणु रतन मिश्रा रही।
वहीं मंच संचालन महासचिव अंजलि श्रीवास्तव व रेणु मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में गुरुग्राम के अलावा दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद आए साहित्यकारों में राजपाल यादव, नीरज श्रीवास्तव, लोकेश चौधरी, अंजू सिंह, वेद भारती, अंकित यादव अंकुल, प्रेरणा सिंह, रक्षा सिन्हा, शुभ्रा पालीवाल, हिमांशु शुक्ला, संजीव कुमार नादान, अन्यया पहाड़ी, सचिन परवाना, परिणीता सिन्हा, शारदा मित्तल, शकुंतला मित्तल, रश्मि ममगईं, विनय कुमार, सुजीत कुमार, आभा कुलश्रेष्ठ, त्रिलोक कौशिक, सुशीला यादव, सविता स्याल, मोनिका शर्मा, मेघना शर्मा, घमंडी लाल, सरोज गुप्ता, माला यादव, शिव प्रसाद तिवारी तथा डॉली अग्रवाल आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में संस्था के नव चयनित राष्ट्रीय संगठन मंत्री वेद भारती व अंकित यादव अंकुल के नाम की घोषणा हुई।