Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jul, 2025 08:12 PM

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के फर्जी PA बनकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक पुलिसकर्मी से ट्रांसफर करवाने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की थी, जिनमें से 20 हजार रुपए UPI के जरिए ले भी लिए थे।
गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के फर्जी निजी सहायक (PA) बनकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक पुलिसकर्मी से ट्रांसफर करवाने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की थी, जिनमें से 20 हजार रुपए UPI के जरिए ले भी लिए थे। जब वादा किया गया ट्रांसफर नहीं हुआ, तो पीड़ित पुलिसकर्मी को ठगी का एहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी पर था 50 लाख रुपए का कर्ज
पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान सुनील कुमार (38) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जैनाबाद गांव का रहने वाला है। वह केवल 10वीं पास है और उस पर लगभग 50 लाख रुपए का कर्ज है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि कर्ज चुकाने के लिए उसने यह गलत रास्ता अपनाया।
मंत्रियों से संबंध होने का दावा करता था
पीड़ित पुलिसकर्मी ने अपनी शिकायत में बताया कि जून 2025 में एक मित्र के माध्यम से उसकी मुलाकात सुनील से हुई थी। उस दोस्त ने बताया था कि सुनील की उच्च अधिकारियों और नेताओं से जान-पहचान है। सुनील ने खुद को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के PA नवीन कौशिक का करीबी बताते हुए दावा किया कि वह ट्रांसफर करवाने में मदद कर सकता है।
फोन पर खुद को बताया PA नवीन कौशिक
पुलिसकर्मी ने जब सुनील से ट्रांसफर की मदद मांगी, तो उसने इसके बदले 50 हजार रुपए की मांग की। 9 जून को पुलिसकर्मी ने 20 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से सुनील को भेज दिए। 15 जून को एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय मंत्री का PA नवीन कौशिक बताया और कहा कि ट्रांसफर जल्द हो जाएगा, शेष पैसे भेज दो। हालांकि पुलिसकर्मी ने आवाज पहचान ली — वह सुनील की ही थी।
गुरुग्राम से हुई गिरफ्तारी
सेक्टर 17/18 थाने में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने गुरुग्राम से आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसने और किन-किन लोगों के साथ इस तरह की ठगी की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)