Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Jul, 2025 03:50 PM

गुरुग्राम में 23 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान एनएच-48 से गुरुग्राम की ओर किसी भी भारी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
डेस्कः सावन माह की शिवरात्रि यानी भोलेनाथ के जलाभिषेक का पर्व बस दो दिन दूर है। इस मौके पर कांवड़ यात्रा के चलते हर जिले का प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भी कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, गुरुग्राम में 23 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान एनएच-48 से गुरुग्राम की ओर किसी भी भारी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
वैकल्पिक रूट की व्यवस्था
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि भारी वाहन चालक अब महिपालपुर से दिल्ली एयरपोर्ट होते हुए अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे वे द्वारका एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे। वहां से ये वाहन केएमपी एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक जा सकते हैं।
भारी वाहनों के लिए नए रूट
- दिल्ली से राजस्थान, नूंह और फरीदाबाद जाने वाले वाहन: केवल द्वारका एक्सप्रेसवे से ही निकलेंगे।
- झज्जर, रेवाड़ी और पटौदी की ओर जाने वाले वाहन: द्वारका एक्सप्रेसवे होकर धनकोट और पटौदी कट के रास्ते जाएंगे।
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जाने वाले वाहन: केएमपी रोड का प्रयोग करेंगे।
यह कदम क्यों उठाया गया?
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। सावन शिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में कांवड़िए इन मार्गों पर चलेंगे। उनकी सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ये प्रतिबंध और वैकल्पिक रूट निर्धारित किए गए हैं।
भारी वाहन चालकों से अपील
पुलिस ने भारी वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और नियमों का सख्ती से पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)