Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Jul, 2025 09:00 PM

गुरुग्राम में मशहूर बॉलीवुड और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस हमले में राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए।
गुरुग्राम (योगेश) : गुरुग्राम में मशहूर बॉलीवुड और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह जानलेवा हमला गुरुग्राम के पास बादशाहपुर स्थित एसपीआर रोड पर हुआ। गनीमत रही कि इस हमले में राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए। (Haryanvi Singer Rahul Fazilpuria Attacked In Gurugram)
यह घटना गुरुग्राम के बादशाहपुर के पास स्थित साउदर्न पेरीफेरल रोड (SPR) पर हुई, जब राहुल अपनी गाड़ी थार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने टाटा पंच कार में सवार होकर उन पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, राहुल को कोई चोट नहीं आई और वह समय रहते अपनी कार तेजी से भगा ले गए। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। हमलावर कौन थे और उन्होंने राहुल फाजिलपुरिया पर हमला क्यों किया, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। राहुल फाजिलपुरिया मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं। एल्विश यादव के सांपों के ज़हर से जुड़े मामले में भी फाजिलपुरिया का नाम सामने आ चुका है। (Firing On Rahul Fazilpuria)
कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?
राहुल फाजिलपुरिया का ताल्लुक एक बिजनेस घराने से है। वे हरियाणवी गानों के मशहूर सिंगर और रैपर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है और फिल्म कपूर एंड सन्स के फेमस गाने ‘लड़की ब्यूटीफुल’ से उन्हें खास पहचान मिली थी। इसके अलावा राहुल के कई लोकप्रिय गाने हैं, जिसमें जैसे- लाला लोरी, बिल्ली बिल्ली, हरियाणा रोडवेज 32 बोर नाम शामिल है। (Rahul Fazilpuria Firing News)
बता दें कि राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 में गुरुग्राम लोकसभा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह चुनाव हार गए थे। उनके मुकाबले भाजपा ने राव इंद्रजीत और कांग्रेस ने राज बब्बर को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में राव इंद्रजीत विजयी हुए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)