Edited By Isha, Updated: 10 Aug, 2025 12:38 PM

धार्मिक पुस्तक कुरान को लेकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। रील वायरल हुई तो समाज में रोष व्याप्त हो गया और थाने पहुंच कर शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
यमुनानगर: धार्मिक पुस्तक कुरान को लेकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। रील वायरल हुई तो समाज में रोष व्याप्त हो गया और थाने पहुंच कर शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
थाना बूड़िया क्षेत्र के गांव अमादलपुर निवासी गुलफाम ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने उनकी धार्मिक पुस्तक को लेकर आपत्तिजनक रील बनाई है। जिसमें वह काफी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। जो वीडियो वायरल होते हुए उन तक पहुंची।
उन्होंने गांव में अपने समाज के बीच रील की बात की तो सभी ने नाराजगी जाहिर की। गुलफाम ने बताया कि रील में जो इस तरह की बात कर रहा है। वह एक रसूखदार व्यक्ति का छोटा भाई है। पूर्व में भी इनके द्वारा इसी तरह की बात कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। एसएचओ नवीन हुड्डा ने बताया कि केस अज्ञात में दर्ज किया है। अब रील लेने के बाद जांच की जाएगी कि किसने बनाई और किस-किस ने वायरल इत्यादि की।