Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 Aug, 2025 08:48 PM

घर में मालिक के पिता की मृत्यु होने पर जहां परिजन व अन्य सगे संबंधी शोक में थे वहीं, इसका फायदा घर की नौकरानी ने उठाया। मौके का फायदा उठाकर नौकरानी ने अपने साथियों को बुला लिया और लाखों रुपए के गहनों से भरी तिजौरी को ही चोरी कर लिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): घर में मालिक के पिता की मृत्यु होने पर जहां परिजन व अन्य सगे संबंधी शोक में थे वहीं, इसका फायदा घर की नौकरानी ने उठाया। मौके का फायदा उठाकर नौकरानी ने अपने साथियों को बुला लिया और लाखों रुपए के गहनों से भरी तिजौरी को ही चोरी कर लिया। इस तिजौरी में लाइसेंसी हथियार भी था। वारदात के बाद आरोपी नौकरानी फरार हो गई थी। व्यक्ति को जब अपने घर की तिजौरी के चोरी होने के बारे में पता लगा तो उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नौकरानी को उसके साथियों के साथ न केवल गिरफ्तार कर लिया बल्कि उससे चोरी के गहने व लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 2 अगस्त को एक व्यक्ति ने सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके मकान सरस्वती कुंज सेक्टर-53 में 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसपैठ करके घर का ताला खोला व कमरे के अंदर रखी अलमारी से लोकर (तिजोरी में रखी ज्वेलरी, लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस) को चोरी कर लिया। मामले में केस दर्ज कर जांच के लिए अपराध शाखा सेक्टर-43 को भेजा गया।
अपराध शाखा सेक्टर-43, गुरुग्राम की टीम ने कार्रवाई करते हुए सरस्वती कुंज से वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को काबू किया, जिनकी पहचान संभल उत्तर प्रदेश के रहने वाले रणवीर सिंह, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी हरिओम व झांसी उत्तर प्रदेश की रहने वाली नेहा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर नेहा को एक दिन के रिमांड पर तथा आरोपी रणवीर व हरिओम को दो दिन के रिमांड पर लिया।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी महिला नेहा शिकायतकर्ता के घर पर नौकरानी का काम करती है व जब घर में शिकायतकर्ता के पिता की मृत्यु हुई तब सब काम में व्यस्त थे तो आरोपी महिला नेहा ने अपने साथी रणवीर व अन्य के साथ मिलकर चोरी करने की प्लानिंग बनाई व आरोपी रणवीर अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर अलमारी से लोकर (तिजोरी) को चोरी कर लिया। आरोपियों ने तिजोरी को काटकर उससे ज्वेलरी व अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों (सेक्टर-43, सेक्टर-51) से चोरी हुआ सामान 1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 7 सोने की चिड़िया, 1 सोने का बिस्किट, 8 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 10 जोड़ी सोने की कान की बालियां, 1 सोने की कान की चेन, 1 सोने के लॉकेट, 1 सोने का ब्रेसलेट, 2 नेकलेस, 4 चांदी की अंगूठी, 1 लाख 55 हजार रुपए की नकदी व चोरी की वारदात में प्रयोग 1 कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपी नेहा को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।