Edited By Isha, Updated: 13 Aug, 2025 01:32 PM

हरियाणा कांग्रेस ने 11 साल के संगठनात्मक वनवास को समाप्त करते हुए हुड्डा समर्थक ऋषिपाल सिहाग को जींद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ हरियाणा में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
जींद (अमनदीप पिलानिया): हरियाणा कांग्रेस ने 11 साल के संगठनात्मक वनवास को समाप्त करते हुए हुड्डा समर्थक ऋषिपाल सिहाग को जींद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ हरियाणा में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
नई जिलाध्यक्षों की सूची में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों का बोलबाला है, जिसमें जींद में ऋषिपाल सिहाग की नियुक्ति भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश नए जिलाध्यक्ष हुड्डा खेमे से हैं। हैबतपुर गांव के सर्वसम्मति से बने सरपंच ऋषिपाल सिहाग की इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों और कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई।
उनकी पत्नी भी पहले हैबतपुर की सरपंच रह चुकी हैं। सिहाग ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और बीरेंद्र सिंह सहित सभी नेताओं को धन्यवाद देंगे। उन्होंने वादा किया कि सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे और जींद में कांग्रेस जिला कार्यालय को और बेहतर बनाया जाएगा।