8130 घरों की जांच, 175 घरों में मिला डेंगू लार्वा, 109 घरों को नोटिस

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Aug, 2025 10:04 PM

health department issued notiece to house owner after finding dengue larva

बारिश के दौरान शहर के अलग अलग इलाकों में हुए जलजमाव ने मच्छरों की तादात को बढा दिया है। इसी के साथ जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढकर 46 पहुंच गई है। जबकि मलेरिया के अब तक 6 मामलों की पुष्टी की जा चुकी है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): बारिश के दौरान शहर के अलग अलग इलाकों में हुए जलजमाव ने मच्छरों की तादात को बढा दिया है। इसी के साथ जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढकर 46 पहुंच गई है। जबकि मलेरिया के अब तक 6 मामलों की पुष्टी की जा चुकी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

अधिकारियों की मानें तो सोमवार को 8130 घरों की जांच की गई। जिसमें 175 घरों में डेंग के लार्वा पाए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से 109 घरों को नोटिस दिए गए। एक के बाद एक आ रहे डेंगू के मामलों ने इस बार पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड दिए है। अधिकारियों की मानें तो डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पीएचसी वजीराबाद, पीएचसी पटौदी, पीएचसी गढी, गुडगांव गांव, दौलताबाद, पीएचसी नखरौला, पीएचसी बादशाहपुर, पीएचसी पलडा व भांगरौला के नाम बताए गए है।

 

बताया गया है सबसे ज्यादा खतरा गमलें कंटेनर व खाली पडे बर्तनों से है। जिसमें पानी भरने के बाद उसमें डेंगू के लार्वा पनपते है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया विभाग लोगों को जागरूक करने व सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!