Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Aug, 2025 10:04 PM

बारिश के दौरान शहर के अलग अलग इलाकों में हुए जलजमाव ने मच्छरों की तादात को बढा दिया है। इसी के साथ जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढकर 46 पहुंच गई है। जबकि मलेरिया के अब तक 6 मामलों की पुष्टी की जा चुकी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बारिश के दौरान शहर के अलग अलग इलाकों में हुए जलजमाव ने मच्छरों की तादात को बढा दिया है। इसी के साथ जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढकर 46 पहुंच गई है। जबकि मलेरिया के अब तक 6 मामलों की पुष्टी की जा चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अधिकारियों की मानें तो सोमवार को 8130 घरों की जांच की गई। जिसमें 175 घरों में डेंग के लार्वा पाए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से 109 घरों को नोटिस दिए गए। एक के बाद एक आ रहे डेंगू के मामलों ने इस बार पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड दिए है। अधिकारियों की मानें तो डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पीएचसी वजीराबाद, पीएचसी पटौदी, पीएचसी गढी, गुडगांव गांव, दौलताबाद, पीएचसी नखरौला, पीएचसी बादशाहपुर, पीएचसी पलडा व भांगरौला के नाम बताए गए है।
बताया गया है सबसे ज्यादा खतरा गमलें कंटेनर व खाली पडे बर्तनों से है। जिसमें पानी भरने के बाद उसमें डेंगू के लार्वा पनपते है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया विभाग लोगों को जागरूक करने व सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।