Good News: त्योहारी सीजन में कंफर्म टिकट पर मिलेगी 20% छूट, रेलवे चलाएगा 34 स्पेशल ट्रेनें

Edited By Isha, Updated: 24 Aug, 2025 11:34 AM

20 discount will be available on confirmed tickets during the festive season

रेल मंत्रालय ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 34 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है।

अंबाला:  रेल मंत्रालय ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 34 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। ये ट्रेनें हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तराखंड, कोलकाता आदि राज्यों से होकर गुजरेंगी।

यात्रियों को त्योहारी सीजन में अपने घर जाने के लिए कंफर्म टिकट मिल सकेगा। जल्द ही इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यदि टिकट कंफर्म है, तो एक तरफ का किराया 20 प्रतिशत कम हो जाएगा। हालांकि, वेटिंग टिकट पर यह छूट लागू नहीं होगी।

 
 इन राज्यों से होकर जाएंगी विशेष ट्रेनें 

  • ट्रेन नंबर 04221/04222 वाराणसी से बठिंडा तक अप-डाउन में यह ट्रेन 23 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक चलेगी।
  • इसी तरह ट्रेन नंबर 04224/04223 वाराणसी से चंडीगढ़ तक अप डाउन में चलेगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी तक जाएगी।
  • इसके अलावा अमृतसर से दरभंगा के लिए ट्रेन नंबर 04610/04609 अमृतसर से चलेगी, जो ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंढारी कलां, साहनेवाल, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली वाया गोरखपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 04602/04601 फिरोजपुर कैंट से पटना जंक्शन, ट्रेन नंबर 04508/04507 सरहिंद से सहरसा जंक्शन, ट्रेन नंबर 04618/04617 अमृतसर से सहरसा जंक्शन, ट्रेन नंबर 04612/04611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी, ट्रेन नंबर 04614/04613 जम्मूतवी से कोलकाता, ट्रेन नंबर 04312/04311 योग नगरी ऋषिकेश से कोलकाता, ट्रेन नंबर 04314/04313 योग नगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर जंक्शन, ट्रेन नंबर 04211/04212 सुलतानपुर से कटरा , ट्रेन नंबर 04214/04213 लखनऊ से टाटा नगर जंक्शन, ट्रेन नंबर 04205/04206 अयोध्या कैंट से दिल्ली, ट्रेन नंबर 04525/04526 सहारनपुर जंक्शन से अंबाला कैंट, ट्रेन नंबर 04219/04220 शाहगंज से अयोध्या धाम तक चलेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!