Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 09 Jul, 2025 08:23 PM

नगर निगम गुरूग्राम के अंतर्गत गांव कार्टरपुरी व सेक्टर-23ए में स्थानीय निवासीगण सफाई व्यवस्था और बेसहारा पशुओं की समस्या से त्रस्त हे।
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरूग्राम के अंतर्गत गांव कार्टरपुरी व सेक्टर-23ए में स्थानीय निवासीगण सफाई व्यवस्था और बेसहारा पशुओं की समस्या से त्रस्त हे। यहां स्थित जन्मदिवस पार्क के साथ में कूड़े के ढ़ेर से उठने वाली बदबू ने लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है।
यहां की सड़कों पर घूमते लावारिस एवं बेसहारा गौवंश और अन्य पशुओं के आतंक से लोगों का पैदल व दुपहिया वाहनों का निकलना दूभर हो गया है। सेक्टर-23ए आरडब्ल्यू के प्रधान पूर्व मलखान सिंह यादव ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में लोगों को न तो अच्छी सफाई व्यवस्था मिल रही है और न ही बेसहारा पशुओं के आतंक से मुक्ति मिल रही है। निगम अधिकारियों से शिकायतों के बावजूद गांव व सेक्टरवासियों की समस्या जस की तस है। उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समस्या के जल्द समाधान की गुहार लगाई है।