Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Aug, 2025 06:36 PM

बिजली की शिकायत पर लाइन दुरुस्त करने गए असिस्टेंट लाइनमैन की ट्रांसफार्मर से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बिजली की शिकायत पर लाइन दुरुस्त करने गए असिस्टेंट लाइनमैन की ट्रांसफार्मर से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, अलदोका गांव के रहने वाले सुरेश बिजली निगम में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर तैनात था। उसकी ड्यूटी सोहना सब डिविजन में थी। कल एक बिजली की शिकायत आने पर वह बिलाहका गांव में गया था। यहां ट्रांसफार्मर पर सीढ़ी लगाकर लाइन दुरुस्त कर रहा था कि अचानक सीढ़ी की एक बांस टूट गया और वह नीचे नाली में जा गिरा।
नीचे गिरते ही नाली का किनारा उसके सिर पर लगा और वह मौके पर बेहोश हो गया। इस पर अन्य कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुरेश ने दम तोड़ दिया था। अस्पताल से सूचना मिलते ही सोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।