Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Aug, 2025 09:57 PM

गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन लग्जरी कारों में सवार युवकों द्वारा बीच सडक़ पर स्टंट करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन लग्जरी कारों में सवार युवकों द्वारा बीच सडक़ पर स्टंट करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार सवार युवकों ने सनरूफ से बाहर निकल कर पंजाबी और हरियाणवी गानों पर डांस किया। वहीं हाईवे पर गाडिय़ों को डेंजर जोन में भी चलाकर अन्य वाहन चालकों को भी खतरे में डाला। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इन्होंने पुलिसकर्मियों को अश्लील इशारा किया और भाग निकले। इस दौरान पुलिसकर्मी उनका वीडियो बनाते रहे। युवकों ने स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
यह घटना 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की है। जिसमें दिल्ली नंबर की काली स्कॉर्पियों गाडिय़ों का एक काफिला अचानक गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर पहुंचा। गाडिय़ों पर तिरंगे लगे हुए थे। तेज रफ्तार से चलते हुए ये काफिला लगातार आगे बढ़ता रहा। गाडिय़ों में कई कारें बिना नंबर प्लेट की भी शामिल थी। जेड ब्लैक शीशों वाली इन गाडिय़ों के सनरूफ खोल कर युवक गाड़ी की छत पर बैठे हुए थे।
पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुका काफिला:
इस दौरान हाईवे पर कई जगहों पर हरियाणा पुलिस ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी खड़े थे। जिन्होंने इन युवकों को रोकने की कोशिश भी की। पुलिस ने उन्हें हाथ दिखाकर रूकने का इशारा किया, तो गाड़ी की छत पर बैठे युवकों ने पुलिस कर्मियों को उंगली दिखाई और तेज गति से आगे बढ़ गए। स्टंटबाज गाड़ियों को लगातार डेंजर ड्राइविंग कर आगे बढ़ाते रहे। जब पुलिस इन्हें रोकने में नाकामयाब रही, तो पुलिस के पास एकमात्र माध्यम वीडियो बनाने का रह गया। बेबस पुलिस ने युवकों पर भविष्य में कार्रवाई करने के लिए अपने मोबाइल फोन में इनकी वीडियो को रिकॉर्ड किया।
पुलिस प्रवक्ता का कहना:
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर बनाए वीडियो के अधिकतर हिस्से दिल्ली साइड में शूट हुए है। ट्रैफिक टीम भी दिल्ली पुलिस की प्रतीत हो रही है। वीडियो दिल्ली पुलिस को भेजा जाएगा। गुरुग्राम की तरफ कोई वीडियो बनाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है और चालान भी किया जाता है। अगर इन युवकों ने गुरुग्राम साइड में भी स्टंट किया है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।