Edited By Manisha rana, Updated: 21 Aug, 2025 03:15 PM

बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुग्राम शहर में 700 से ज्यादा प्ले स्कूल ऐसे हैं जो बिना किसी वैधानिक रजिस्ट्रेशन और मान्यता के चल रहे हैं।
गुरुग्राम : बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुग्राम शहर में 700 से ज्यादा प्ले स्कूल ऐसे हैं जो बिना किसी वैधानिक रजिस्ट्रेशन और मान्यता के चल रहे हैं। यह मामला तब सामने आया जब महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जांच की गई और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कमियां पाई गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने इन सभी 700 से अधिक प्ले स्कूलों को नोटिस जारी किए थे, जिनमें रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए थे। वहीं दो बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी अधिकांश स्कूलों ने कोई कार्रवाई नहीं की, न ही सुरक्षा संबंधी कार्यों को पूरा किया। वहीं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि 700 स्कूलों को रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन संचालकों ने अब तक आवेदन तक नहीं दिया। हम इन स्कूलों को बंद कराने के लिए जिला उपायुक्त से सिफारिश करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)