Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Aug, 2025 03:18 PM

सोनीपत जिले में तेज बारिश के बाद पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण दर्जनों गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल पूरी तरह पानी में डूब चुकी है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले में तेज बारिश के बाद पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण दर्जनों गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल पूरी तरह पानी में डूब चुकी है। बर्बाद हो चुकी फसल के बाद किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी अनदेखी के आरोप लगाए हैं। किसानों की मांग है कि जल निकासी की स्थाई व्यवस्था की जाए और अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए।
बारिश के बाद सबसे ज्यादा नुकसान सोनीपत के बड़वानी, माजरा, गढ़ी, रतनगढ़, भटगांव, बागड़ू सहित आसपास के 10 से ज्यादा गांवों में हुआ है। इन गांवों के खेतों में खड़ी धान, कपास और सब्जियों की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते पानी निकासी की व्यवस्था की जाती, तो इतना बड़ा नुकसान टाला जा सकता था।
किसानों ने की उचित मुआवजे की मांग
किसानों ने कहा की बारिश के पानी का स्थाई समाधान न होने के कारण उनकी फसल बर्बाद हो जाती है और इसके शिकायत वह सोनीपत प्रशासन को कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कोई अभी तक नहीं पहुंचा है। किसानों ने जल्द पानी निकासी के स्थाई समाधान और उचित मुआवजा देने की मांग की हैं।

सरकार पर लगाया आरोप
किसानों ने सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसान हितैषी होने की बात कही जाती है, लेकिन अधिकारी इतने लापरवाह है की शिकायत के बाद अभी तक कोई अधिकारी फसल देखने तक नहीं आया है। सोनीपत डीसी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही अधिकारी की नियुक्ति कर फसलों का निरीक्षण करवाया जाएगा और किसानों के परेशानी का समाधान निकाला जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)