Edited By Isha, Updated: 21 Aug, 2025 04:19 PM

कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मनीषा की हत्या का बदला लेने की बात कही। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर हमारी बहन जो आज स्वर्ग में हैं और हमारे पूज्य संतों को समय रहते न्याय नहीं मिला! तो
चंडीगढ़: कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मनीषा की हत्या का बदला लेने की बात कही। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर हमारी बहन जो आज स्वर्ग में हैं उसे समय रहते न्याय नहीं मिला,तो हम वो समय लाएंगे! जिसकी सरकार, प्रशासन और राजनेता कल्पना भी नहीं कर सकते। और ये नंगा नाच बॉलीवुड में चल रहा है! कोई इसे देख ही नहीं रहा। अगर कदम उठाने ही हैं, तो बॉलीवुड के इस नंगे नाच को रोकने के लिए कदम उठाओ।
रोहित गोदारा ने कहा कि अब हम बॉलीवुड के इस नंगे नाच का अंत करेंगे और हमारी बहन-बेटियों का कत्लेआम करने वाले दुष्ट लोगों का अंत करेंगे। ये हमारी सभी बॉलीवुड गायकों, कलाकारों और समाज के कुछ (जानवरों) के लिए चेतावनी है। अगर कोई किसी भी (जाति-धर्म) समाज की मर्यादा भूलकर कुछ पैसों के लिए या नशे की हालत में कोई गलत काम करता है, तो तैयार रहो ।हमारे लिए सभी समाज समान हैं।
गौर रहे कि भिवानी जिले में शिक्षिका मनीषा की मौत ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। प्रशासन और पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है।
इस बीच कल , लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस को चेतावनी दी था। पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने लिखा कि यदि हरियाणा पुलिस दोषियों को सजा नहीं दिला पाई तो वे खुद कातिल को सज़ा देंगे।