Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Aug, 2025 04:29 PM

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा जितनी बेहतर होगी, देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। उन्होंने यह बात गुरुवार को गांव घामड़ौज-अलीपुर व कन्हई के राजकीय कन्या संस्कृति मॉडल प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावकों...
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा जितनी बेहतर होगी, देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। उन्होंने यह बात गुरुवार को गांव घामड़ौज-अलीपुर व कन्हई के राजकीय कन्या संस्कृति मॉडल प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावकों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने दोनों विद्यालयों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों से संवाद किया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि राज्यपाल के तौर पर वे प्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति (चांसलर) है, लेकिन उच्चतर शिक्षा के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा पर भी उनका विशेष ध्यान रहता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं बेहतर होनी चाहिए। शिक्षकों व अभिभावकों की इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने अभिभावकों से संवाद में कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर समय-समय पर विद्यालय में शिक्षकों से बातचीत करें। आप शिक्षा व्यवस्था व विद्यालय में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दे और इस कार्य में पंचायती राज व स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए।
उन्होंने विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ भी पढ़ाई-लिखाई व खेल कूद को लेकर बातचीत की। साथ ही विद्यालयों के परिसर में मिड डे मील, पीने के पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया और बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की। दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। उन्होंने शिक्षकों से भी पढ़ाई के सिलेबस को लेकर चर्चा की और विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। राज्यपाल ने राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय, कन्हई में खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियों में पहले तीन स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप अपने कोष से 50 हजार रुपए की वित्तिय सहायता भी देने की घोषणा की। वहीं गांव घामड़ोज-अलीपुर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष भी इस दौरान उपस्थित रही।
इस अवसर पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, सोहना के एसडीएम अखिलेश यादव, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक, डीईओ कैप्टन इंदू बोकन, रेडक्रॉस के सचिव विकास कुमार, घामड़ोज की सरपंच साधना रानी, अलीपुर की सरपंच पूनम डागर सहित अन्य गणमान्य व्यञ्चित उपस्थित रहे।