Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Jul, 2025 03:53 PM

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में लगाए गए 1250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे गुड़गांव पुलिस के लिए वरदान बन गए हैं। यह कैमरे गुड़गांव पुलिस को करोड़ों रुपए की कमाई करा रहे हैं।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में लगाए गए 1250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे गुड़गांव पुलिस के लिए वरदान बन गए हैं। यह कैमरे गुड़गांव पुलिस को करोड़ों रुपए की कमाई करा रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जून माह में गुड़गांव पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले करीब करीब दो लाख वाहनों के चालान किए गए हैं जिसमें से 1 लाख 27 हजार चालान इन्हीं सीसीटीवी कैमरे की मदद से किए गए हैं। इन वाहन चालकों से करोड़ों रुपए जुर्माने के रूप में वसूले जा रहे हैं। डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की मानें तो इन कैमरों की जद में आते ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से नियमों की धज्जियां उड़ाने से संबंधित धाराओं के तहत चालान बना दिया जाता है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की मानें तो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए न केवल ट्रैफिक पुलिस कार्य कर रही है बल्कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जून माह में करीब दो लाख वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने बताया कि अगर सीसीटीवी के माध्यम से गलत चालान हो भी जाए तो इसके लिए वाहन चालक को घबराने की जरूरत नहीं होती। चालान कटने के 10 दिन में वह अपने चालान को ऑनलाइन अथवा डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में चैलेंज कर कसता है। अगर चालान गलत होता है तो यह रद्द कर सही वाहन चालक का चालान बना दिया जाता है। 90 दिन में चालान न भरने पर यह वर्चुअल कोर्ट में चला जाता है।
फिलहाल गुड़गांव पुलिस के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे वरदान बन गए हैं। वहीं, जीएमडीए द्वारा गुड़गांव में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जिसके बाद शहर पर नजर रखने के साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलेगी।