6 बार सांसद बनने वाले प्रदेश के एकलौते सांसद हैं राव इंद्रजीत-हवा तो वही बनी जो हम बनाई- आरती राव

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Jul, 2025 05:09 PM

rao inderjeet is first mp who won election continue six time

साल 2024 इलेक्शन के लिए बहुत बड़ा साल था। मई में तीसरी बार लगातार भाजपा को जीत मिली और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना गया। राव इंद्रजीत सिंह को छठी बार सांसद बनाया गया।

गुड़गांव,(ब्यूरो): साल 2024 इलेक्शन के लिए बहुत बड़ा साल था। मई में तीसरी बार लगातार भाजपा को जीत मिली और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना गया। राव इंद्रजीत सिंह को छठी बार सांसद बनाया गया। प्रदेश में कोई और नहीं है जो लगातार छह बार सांसद बना हो। यह बात प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कही। वे आज गांव पहाड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

उन्होंने कहा कि जहां तक वह जानती हैं प्रदेश में कोई और ऐसा सांसद नहीं है जो छह बार चुनाव जीतकर सांसद बना हो। सितंबर 2024 में विधानसभा के चुनाव में हम ही नहीं बल्कि पूरा दक्षिण हरियाणा जानता था कि प्रदेश में भी भाजपा की सरकार आएगी, लेकिन हवा कुछ और ही चलाने का प्रयास किया गया। आरती राव ने कहा कि हवा तो वही बनेगी जो हम बनाएंगे। पूरे दक्षिण हरियाणा में भाजपा को जिताकर भेजा है। हर सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को जनता ने जिताया है। इसके लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद भी किया।

 

 

वहीं, सिविल अस्पताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही अस्पताल निर्माण के टेंडर हो जाएंगे। पहले जो ड्राइंग बनाई गई थी उसमें कमी थी। ड्राइंग को प्रारंभिक स्तर पर बदल दिया गया और भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसको लेकर ही नई ड्राइंग तैयार की गई है। नई ड्राइंग को मंजूरी मिल गई है और इसे टैंडर प्रक्रिया के लिए वापस सीपीडब्ल्यूडी के पास भेज दिया गया है। जल्द ही अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। गांव पहाड़ी में जनता का धन्यवाद करने पहुंची स्वास्थ्य मंत्री का ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!