Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Aug, 2025 04:16 PM

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत के तहसील कैंप स्थित एक सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री महिपाल ढांडा ने सबसे पहले छात्रों से संवाद किया।
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पानीपत के तहसील कैंप स्थित एक सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री महिपाल ढांडा ने सबसे पहले छात्रों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों से पूछा कि क्या सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहते हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न भी पूछे, जिनमें से एक था "हरियाणा के शिक्षा मंत्री कौन हैं?" इस पर छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ 'महिपाल ढांडा' उत्तर दिया।
मंत्री ने स्कूल भवन का भी संपूर्ण निरीक्षण किया और यह जांचा कि कहीं किसी प्रकार की कोई कमी तो नहीं है। उन्होंने मिड-डे मील के तहत मिलने वाले राशन की भी जांच की और शिक्षकों से जानकारी ली कि स्कूल में किन संसाधनों की कमी है और विद्यालय को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।
मीडिया से बातचीत में महिपाल ढांडा ने कहा कि स्कूल का दौरा कर वे संतुष्ट हैं। उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बच्चों को पढ़ाने में पूरी मेहनत कर रहे हैं, और यही कारण है कि आज सरकारी स्कूल निजी स्कूलों की बराबरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोगों की धारणा थी कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती, लेकिन अब शत-प्रतिशत परिणाम सामने आ रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने यह भी पाया कि विद्यालय में स्थान की कमी है, क्योंकि यहां हजारों छात्र पढ़ते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।
मंत्री महिपाल ढांडा ने आम जनता से अपील की कि वे निजी स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों की ओर रुख करें। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में अत्यधिक फीस ली जाती है, और इसी वजह से उनके खुले दरबार में कई लोग फीस कम करवाने की मांग लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि यदि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाएं, तो उन्हें फीस जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)