Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Aug, 2025 08:12 PM

अगर आप भी द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने द्वारका एक्सप्रेसवे की टनल को बंद कर दिया है। 15 अगस्त तक यह टनल बंद रहेगी। वहीं, गुड़गांव पुलिस ने वाहन चालकों को परेशानी से...
गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने द्वारका एक्सप्रेसवे की टनल को बंद कर दिया है। 15 अगस्त तक यह टनल बंद रहेगी। वहीं, गुड़गांव पुलिस ने वाहन चालकों को परेशानी से बचाने के लिए वैकल्पिक रूटों का उपयोग करने की अपील की है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, द्वारका एक्सप्रेसवे की एयरपोर्ट टनल को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद किया जाएगा। एनएचएआई ने आज रात से ही इसे लागू कर दिया है। इसके कारण टनल से गुड़गांव जाने वाले रास्ते को बंद किया है। अधिकारियों की मानें तो इसे रूटीन मेंटीनेंस और सफाई के लिए बंद किया गया है। यह कार्य 15 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में रोजाना रात 11 बजे इस टनल को बंद कर दिया जाएगा। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक किसी भी वाहन को इस टनल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
गुड़गांव पुलिस के अधिकारियों की मानें तो इस टनल के बंद होने के कारण दिल्ली में महिपालपुर में बनी शिवमूर्ति से वाहनों को प्रवेश नहीं मिल पाएगा। ऐसे मकें वाहन चालकों को वैकल्पिक रूटों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त के बाद इस टनल में पहले की तरह वाहन दौड़ने लगेंगे।