Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Aug, 2025 03:29 PM

सेक्टर-85 की पिरामिड हाइट सोसाइटी में उस वक्त बवाल हो गया जब बिल्डर के बाउंसरों ने मंदिर तोड़ने का प्रयास किया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी निवासियों के लिए मंदिर नहीं बनाया गया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-85 की पिरामिड हाइट सोसाइटी में उस वक्त बवाल हो गया जब बिल्डर के बाउंसरों ने मंदिर तोड़ने का प्रयास किया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी निवासियों के लिए मंदिर नहीं बनाया गया। जब सोसाइटी के बीच में उन्होंने एकांत जगह देखकर मंदिर बना लिया तो बिल्डर नेे बाउंसर भेजकर मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया। आरोप है कि बाउंसरों ने मंदिर में रखे शिव मंदिर को खंडित करने के लिए हर वह कृत्य किया जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। जब सोसाइटी निवासियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और वीडियो बनाई तो आरोपी मौके से सोसाइटी निवासियों को धक्का देते हुए फरार हो गए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सोसाइटी निवासी सतीश सैनी ने बताया कि बिल्डर अपनी मनमानी कर रहा है। जब सोसाइटी में धार्मिक स्थल बनाने की जगह है तो वहां मंदिर नहीं बना रहा। सावन माह में सोसाइटी निवासियों ने अपने आराध्य की पूजा करने के लिए बिल्डर से सोसाइटी में शिव मंदिर बनवाने की मांग की थी,लेकिन कई बार मांग करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। वहीं, उन्होंने सोसाइटी में एकांत जगह देखकर जब शिव परिवार को स्थापित कर दिया तो बिल्डर ने बाउंसरों को भेजकर शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास किया।
आरोप है कि देर रात को किए गए इस कृत्य के दौरान बिल्डर के बाउंसरों ने पूरी सोसाइटी की लाइट काट दी। इससे न केवल सोसाइटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया बल्कि लिफ्ट भी बंद हो गई। आरोप है कि यह इसलिए किया गया ताकि कोई भी रेजिडेंट मौके पर एकत्र न हो सके। इस दौरान रात को चौकीदारी कर रहे कुछ रेजिडेंट्स ने जब बाउंसरों को रोकने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर मारपीट करने काे उतारू हो गए। जब बात बिगड़ती देखी तो बाउंसर मौके से भाग गए। इसका एक वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वहीं, मामले में जब बिल्डर का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।